
रायपुर/बलौदा बाजार, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिले के कसडोल थाना के अंतर्गत दो गुटों में बीती रात जमकर मारपीट हुई। इस विवाद में एक युवक की मौत हो गई । हमले में गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक को रायपुर रेफर किया गया है।इस मामले में दो आरोपितों अजय केवट और लक्की केवट की गिरफ्तार कर कसडोल थाना लाया गया है ।
बलौदा बाजार एएसपी अभिषेक सिंह ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि कसडोल थाना के झबड़ी और मडकड़ा गाँव के दो गुटों में कुछ दिन पहले आपस में मारपीट की घटना हुई थी। इस घटना में झबड़ी निवासी मृतक नानू उर्फ त्रिलोक चंद कौशिक अपने दोस्तों के साथ मडकड़ा निवासी लकी केवट और अजय केवट के साथ जमकर मारपीट की थी। इस मामले की शिकायत कसडोल थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद बीती शाम आरोपित अजय केवट और लकी केवट ने त्रिलोक चंद कौशिक और उसके दोस्त पर गांव के पास तेज धारदार हथियार से हमला कर दिया। इसके बाद घायल युवक को कसडोल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं एक और अन्य युवक को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है।
इस घटना से आक्रोशित ग्रमीणों ने गांव में पहुंचे पुलिस अधिकारियों के वाहन पर पथराव भी किया। बाद में उन्हें समझाबुझाकर शांत किया गया और आरोपितों को गिरफ्तार किया गया ।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
