CRIME

रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास चोरी से केबल काट रहा युवक करंट से झुलसा

फाइल फोटो

बांदा, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन स्थित माल गोदाम के पास गुरुवार तड़के एक युवक करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। युवक की चीख सुनकर मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने तुरंत उसे बचाया। इसके बाद आरपीएफ की मदद से उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, तड़के करीब 3 बजे युवक माल गोदाम के पास चोरी-छिपे केबल काटने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान अचानक तेज करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया।

घटना की पुष्टि करते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष श्याम बाबू ने बताया कि घायल युवक की पहचान अरशान पुत्र शहजाद, निवासी काशीराम कॉलोनी, बांदा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि युवक की स्थिति गंभीर है और अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

रेलवे कर्मचारियों की तत्परता के कारण उसकी जान बचाई जा सकी, लेकिन गंभीर झुलसन की वजह से उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह