CRIME

खेत की पाही पर साे रहे युवक की सिर कूचकर हत्या

जौनपुर,23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सुजानगंज थाना क्षेत्र के पंडरी गांव में देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। गांव निवासी मनोज कुमार यादव (27) भोजन करने के बाद रोज़ की तरह घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर स्थित पाही (मकाननुमा खेत की चौकी) पर सोने गए थे।शनिवार सुबह जब उनका भतीजा प्रदीप यादव (14 वर्ष) पाही पर पहुंचा तो उसने देखा कि छत पर मनोज लहूलुहान अवस्था में मृत पड़े हैं। यह दृश्य देखकर उसने शाेर मचाया और पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर परिजनों सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में युवक की सिर कूचकर हत्या किए जाने की बात सामने आई है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।इस मामले में जानकारी लेने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है अभी परिजनों द्वारा तहरीर नहीं मिली है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top