
मुर्शिदाबाद, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के डोमकल थाना अंतर्गत मुरारिपुर तालतलापाड़ा इलाके में एक युवक को हथियार के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान राजिबुल शेख (32) के रूप में हुई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजिबुल एक व्हाट्सएप ग्रुप का सदस्य है जिसमें उसने आग्नेयास्त्र के साथ खींची गई कई तस्वीरें साझा की थीं। इनमें से कुछ तस्वीरें उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर भी डाली थीं। ये तस्वीरें देखते ही देखते वायरल हो गईं और डोमकल थाने की पुलिस के संज्ञान में आ गईं।
उल्लेखनीय है कि मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई अशांति के बाद पुलिस सोशल मीडिया गतिविधियों पर विशेष निगरानी रख रही है। इसी निगरानी के दौरान राजिबुल की हथियारों के साथ तस्वीरें पुलिस की नजर में आईं। तुरंत जांच शुरू की गई और शनिवार रात पुलिस राजिबुल के मुरारिपुर स्थित घर पर पहुंची। पूछताछ के बाद जब उसके घर की तलाशी ली गई, तो वहां से एक अत्याधुनिक देशी बंदूक और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने अवैध रूप से हथियार रखने और उसका दुरुपयोग करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
रविवार को आरोपित को सात दिनों के पुलिस रिमांड के आवेदन के साथ अदालत में पेश किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
