West Bengal

बर्दवान में सड़क पर युवतियों के सामने अश्लील इशारे करने वाला युवक गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

बर्दवान, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल के बर्दवान शहर में सड़क पर युवतियों के सामने अश्लील हरकत करने वाले युवक को आखिरकार मंगलवार सुबह पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित की पहचान संतोष विश्वास (36) के रूप में हुई है, जो बर्दवान शहर के बड़ा नीलपुर इलाके का निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना बर्दवान के विवेकानंद कॉलेज मोड़ इलाके में घटी थी। गुरुवार शाम चार युवतियां एक टोटो में सवार होकर जा रही थीं, तभी एक बाइक सवार युवक ने उनके सामने गुप्तांग दिखाकर अश्लील इशारे किए। आरोपित ने चेहरा ढकने के लिए मास्क पहन रखा था ताकि पहचान छिपा सके, लेकिन वह नाकाम रहा। एक युवती ने सोशल मीडिया पर आरोपित की पहचान “बाबू विश्वास” के रूप में की और पूरी घटना का वीडियो भी साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो सामने आने के बाद बर्दवान साइबर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। करीब साढ़े तीन दिन की जांच के बाद मंगलवार सुबह पुलिस ने आरोपित के घर पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिससे आरोपित की पहचान संभव हुई। बाद में गवाहों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की।

मंगलवार को आरोपित को बर्दवान अदालत में पेश किया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि युवक ने यह घिनौनी हरकत किस मकसद से की और क्या उसने पहले भी ऐसे कृत्य किए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top