रुद्रप्रयाग, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पंच केदार में द्वितीय मद्महेश्वर की यात्रा पर आए एक युवक की गाैंडार गांव से करीब भीमषी पुल वाॅटर फाॅल में
डूबने से माैत हाे गई। रेस्क्यू दल ने युवक का शव बरामद किया।
बीते 3 साल में यहां यह दूसरी घटना हैइससेपूर्व2022मेंभीयहांएकयुवककीनहातेसमयडूबनेसेमाैतहाेगईथी। तब,युवककाशवदाेदिनबादमिलाथा।
शनिवार काे द्वितीय केदार मद्महेश्वर की यात्रा पर जा रहे 21 साल के अजय कुमार पुत्र राजेश कुमार गाैंडार गांव से करीब दाे किमी पहले भीमषीपुलवाॅटरफाॅलमें नहाने गए और वहां डूब गए। सुबह करीब पाैने दस बजे स्थानीय पंकज सिंह ने आपदा कंट्राेल रूम काे एक युवक के डूबने की सूचना दी, जिस पर रेस्क्यू दल माैके पर पहुंचा और शव बाहर निकाला गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि युवक मद्महेश्वर की यात्रा पर आया था और दर्शन के लिए जा रहा था। बताया कि शव शाे पाेस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / दीप्ति
