Jharkhand

पिकनिक मनाने आये एक युवक की नदी में डूबने से मौत

सरिता की युवक की फाइल फोटो

गुमला, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । गुमला जिला के बसिया प्रखंड स्थित बाघमुण्डा पर्यटन स्थल में पिकनिक मनाने आए एक युवक की रविवार को कोयल नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक के माता-पिता नहीं हैं। वह ई-रिक्शा मुरुम सोकरा गांव में अपने रिश्तेदार के साथ रहता था।

पुलिस के अनुसार, गुमला के मुरुम सोकरा गांव से 50 युवकों का एक दल फुटबॉल मैच में खस्सी जीतने के बाद पिकनिक मनाने आए थे। सुबह में बाघमुण्डा पहुंचने के बाद सभी युवकों ने नदी किनारे पहुंच कर नाश्ता किया। कुछ युवक खाना बनाने में जूट गए और कुछ युवक मस्ती करने लगे।

पुलिस ने बताया कि शंकर उरांव (20) भी उन्ही के साथ नदी में नहाने लगा। इसी बीच वह कोयल नदी की तेज धार में बह गया। बहने के काफी देर बाद उसके साथी युवकों की नजर उस पर पड़ी और बड़े मुश्किल से उसे नदी की तेज धार से बाहर निकाला गया। आनन फानन में उसे रेफरल अस्पताल, बसिया लाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया है। स्थानीय लोगों के बताया कि इसके पूर्व भी यहां पर कोयल नदी में डूब कर कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top