CRIME

नाबालिग से जबरदस्ती करने वाला युवक गिरफ्तार

नाबालिग

सोलन, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । नाबालिग लड़की के साथ जोर जबरदस्ती करने के मामले में पुलिस ने कसौली निवासी युवक को हिरासत में लिया है ।

जिला के अंतर्गत परवाणु निवासी महिला ने 10 जुलाई को पुलिस थाना परवाणू में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बीते एक जुलाई की सुबह करीब 8.00 बजे 16 वर्षीय इनकी बेटी स्कूल जा रही थी, तो उसी समय रास्ते में सजु नामक लड़के ने इनकी लड़की को मोटर साईकिल पर बैठाया और कालका हरियाणा ले गया । वहां ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती की।

जिसके बाद लड़के ने इनकी बेटी को धमकी दी कि यदि यह बात अपने माता पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को बतलाई तो वह उसे व उसके परिवार वालो को जान से मार देगा जो डर के कारण इनकी लड़की ने इन्हें यह बात 9 जुलाई को बतलाई ।

जिस पर पुलिस थाना परवाणू में मामला दर्ज किया गया। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना परवाणू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करके मामले में संलिप्त आरोपी 21 वर्षीय संजु पुत्र माघी राम निवासी गाँव व डा०खा० प्राथा तहसील कसौली जिला सोलन को गिरफतार कर लिया गया है ।

पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि आरोपी के पूर्व अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है और मामले में जांच जारी है ।

—————

(Udaipur Kiran) / संदीप शर्मा

Most Popular

To Top