नई दिल्ली, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण पूर्वी जिले के कालिंदी कुंज स्थित मदनपुर खादर में शुक्रवार रात मामूली कहासुनी के दौरान 18 वर्षीय युवक को कुछ लड़कों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक 22 अगस्त की रात करीब 10.26 बजे कंट्रोल रूम में दो अलग-अलग पीसीआर कॉल मिली। पहली कॉल में लड़कों द्वारा चाकू से हमला करने की सूचना दी गई थी। जबकि दूसरी कॉल में आरोप लगाया गया कि छेड़छाड़ की घटना के बाद मारपीट हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और पीसीआर टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल युवक की पहचान मदनपुर खादर जेजे कॉलोनी निवासी सोमित कुमार उर्फ सोनू के रूप में की। सोमित को तुरंत पीसीआर वैन की मदद से एलबीएस अस्पताल ले जाया गया जहां उसका मेडिकल कराया गया।
जांच के दौरान पीड़ित की बहन ने बताया कि वे दोनों बाजार से घर लौट रहे थे। रास्ते में कुछ लड़के खड़े थे। जब बहन ने लड़कों से रास्ता छोड़ने को कहा तो कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते उन्होंने उसके भाई पर हमला कर दिया। लेकिन पुलिस की प्रारंभिक जांच में ना तो चाकू के इस्तेमाल की पुष्टि हुई, न ही छेड़छाड़ की बात सामने आई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मारपीट करने वाले आरोपित लड़कों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
——————-
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
