
हमीरपुर, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौदहा कोतवाली पुलिस ने बीते दिनों गहबरा चौकी क्षेत्र में मिले युवक के शव और हत्या का खुलासा रविवार को कर दिया। डीजे बजाने के विवाद में युवक की हत्या की गई थी।पुलिस ने हत्या में शामिल दाे आराेपिताें काे गिरफ्तार किया है
कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार सिंह ने रविवार को बताया कि फतेहपुर निवासी दयाराम का शव बीते दिनाें गहबरा चौकी के पास मिला था। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने रीवन गांव निवासी चंद्रपाल, उसके भाई और अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। छानबीन के दाैरान में रीवन गांव निवासी मयंक और आकाश का नाम सामने आया। दोनों की हत्या में संलिप्तता की पुष्टि होने पर पुलिस ने शनिवार देर रात मदारपुर मोड़ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आराेपिताें ने स्वीकार किया कि डीजे बजाने के विवाद में उन लाेगाें ने दयाराम की हत्या की थी। पुलिस ने आराेपिताें के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया। —————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा