
हमीरपुर,20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में राठ कस्बे में सनसनीखेज वारदात ने लोगों को दहला दिया। स्कॉर्पियो सवार छह दबंगों ने नहर बाईपास स्थित चाय की दुकान से एक युवक का अपहरण कर बुरी तरह पिटाई की और फिर उसे कोतवाली गेट के पास फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राठ कस्बे के रहने वाले शिवम व्यास चाय की दुकान पर गए थे। तभी चिकासी थाना क्षेत्र के विनय, पवन, विवेक, निखिल और भूरा अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो से वहां पहुंचे और युवक को जबरन उठा ले गए। आरोप है कि आरोपियों ने हत्या की नीयत से शिवम की बेरहमी से पिटाई की और घायल अवस्था में कोतवाली गेट पर छोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और लहूलुहान हालत में शिवम को राठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित के ममेरे भाई जयनारायण पचौरी ने इस संबंध में कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी नंदराम प्रजापति ने शनिवार को बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
