CRIME

बकरी चोरी के आरोप में खंभे से बांधकर युवक की पीट-पीटकर हत्या

घटना से संबंधित मलवा थाना

फतेहपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार को मलवां थाना क्षेत्र के मोहनखेड़ा गांव में बकरी चोरी के शक में भीड़ ने एक युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीट पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक के परिजनों का आरोप है कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ था। भीड़ ने उसे पीट-पीटकर जान से मार डाला। मृतक की पहचान मनोज सिंह राजपूत (40)पुत्र स्वर्गीय सरजू सिंह, निवासी ग्राम भदवा, थाना मलवा के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मनोज बीते चार-पांच दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था और शनिवार रात घर की छत से कूदकर बाहर निकल गया था। आज वह मोहनखेड़ा गांव पहुंच गया, जहां कुछ लोगों ने उसे बकरी चोरी के शक में पकड़ लिया और खंभे से बांधकर पीटना शुरू कर दिया। मनोज के बड़े भाई विनोद राजपूत ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मनोज को ग्रामीणों के द्वारा बांधकर पिटाई किए जाने से मुक्त कराकर गंभीर अवस्था में सीएचसी बिंदकी में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने घटना में पीट पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कई लोगों के खिलाफ मलवां थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सीओ सिटी गौरव शर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top