
बाराबंकी, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के मदारपुर गांव में सोमवार की देर रात उतरते समय सीढ़ियों से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार को इलाज को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
कोतवाली बदोसराय निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया मदारपुर गांव में रहने वाला 38 वर्षीय राम सुधार सोमवार की रात छत पर सो रहे थे। देर रात में बारिश शुरू होने पर वह बिस्तर समेटकर नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान उनका पैर सीढ़ियों से फिसल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन तुरंत उन्हें सिरौलीगौसपुर के संयुक्त चिकित्सालय ले गए। वहां उनकी नाजुक हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर कर दिया। जिला अस्पताल से उन्हें डॉ. राममनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ भेजा गया। लेकिन दुर्भाग्य से इलाज के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। पति की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी
