नालंदा, बिहारशरीफ 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । नालंदा जिले में शनिवार को एक के बाद एक हुई दो हत्याओं से सनसनी फैल गई।पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र में महिला स्वास्थ्यकर्मी की हत्या की गई। वहीं दूसरी घटना नगरनौसा थाना क्षेत्र के बड़ीहा गांव में हुई, जहां एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया है।मृतक बड़ीहा गांव निवासी रवि कुमार है।
बताया जाता है कि बदमाशों ने बघार में घेरकर रवि को गोली मार दी है जिससे उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई है।ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए एक आरोपित युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल व्याप्त है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
नगरनौसा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले कि तहकीकात में जुट गई है और अन्य आरोपिताे की पहचान तथा गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक रवि कुमार एक पुराने आपराधिक मामले में भी शामिल रहा है। वर्ष 2015 में उसी पर तत्कालीन थानाध्यक्ष अवधेश चौधरी की हत्या का आरोप था जिसके बाद से वह चर्चा में रहा है।हालांकि अभी तक इस हत्या के पीछे के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस हर बिंदु पर भी जांच कर रही है कि क्या यह पुरानी रंजिश का परिणाम है या किसी नए विवाद की वजह से यह घटना की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे
