
कोलकाता, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रविवार को चारू मार्केट इलाके में गोलीबारी की घटना के बाद सोमवार सुबह गार्डेनरीच में एक युवक का शव बरामद किया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह 09:45 बजे डिसी पोर्ट कार्यालय के पास लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। मौके पर पहुंचने पर सड़क किनारे युवक का खून से लथपथ शव देखा और तत्काल वेस्ट पोर्ट थाने को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। प्राथमिक जांच में युवक के सिर में गोली लगने की पुष्टि हुई है। मृतक के पास से एक रिवॉल्वर और एक बैग बरामद हुआ है। पुलिस बैग के जरिये युवक की पहचान पता करने का प्रयास कर रही है।
इस संबंध में पुलिस का मानना है कि इसके पीछे हत्या की साजिश हो सकती है। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने हत्या के बाद युवक के हाथ में हथियार रख दिया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके। हालांकि, पुलिस आत्महत्या से इनकार भी नहीं कर रही है। दोनों ही स्थितियों में बड़ा सवाल यही है कि यह हथियार आखिर आया कहां से।
इससे पहले, रविवार को चारू मार्केट इलाके के एक जिम में दो हमलावर बरसाती पहनकर घुसे और जिम मालिक को निशाना बनाते हुए दो राउंड गोलियां चलाईं। हालांकि मालिक बाल-बाल बच गए। भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस घटना ने भारी दहशत फैला दी थी। इकसे बाद मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। ———————-
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
