Madhya Pradesh

उज्जैन में फर्जी सिम कार्ड बेचने वाला युवक गिरफ्तार

उज्जैन में फर्जी सिम कार्ड बेचने वाला युवक गिरफ्तार

उज्जैन, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में ऑपरेशन फास्ट के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। महाकाल थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो लोगों को झांसा देकर फर्जी तरीके से सिम कार्ड जारी करता था। आरोपित अब तक 25 से अधिक फर्जी सिम कार्ड जारी कर चुका है, जिनका उपयोग सायबर ठगी और अपराधियों ने ओटीपी फ्रॉड जैसे मामलों में किया गया।

इस संबंध में थाना महाकाल पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपित इमरान पिता सलीम नागौरी 25 साल निवासी आगरा नाका वर्ष 2023 में माधवनगर क्षेत्र स्थित सीवी टेलीकॉम में एजेंट के रूप में काम करता था। इस दौरान उसने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई सिम कार्ड जारी किए। बाद में इमरान ने खुद का पीओएस बनवाकर महाकाल थाना क्षेत्र में आरएल इमरान नाम से दुकान खोल ली और वहीं से फर्जी सिम बेचने लगा।

जांच में सामने आया कि इमरान ग्राहकों को सिम पोर्ट कराने या नया नंबर देने का झांसा देता था। वह आधार कार्ड, फोटो और अन्य दस्तावेज अपने पास ले लेता और ओटीपी के बहाने उनकी जानकारी का दुरुपयोग करता। इसी तरह उसने कई डुप्लीकेट सिम कार्ड जारी किए और आगे अपराधियों तक पहुंचाए। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपी के पास से लैपु सिम, बायोमेट्रिक मशीन, दस्तावेज और फर्जी सिम कार्ड जब्त किए हैं। आरोपी के खिलाफ थाना महाकाल और थाना माधवनगर में प्रकरण दर्ज किया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल

Most Popular

To Top