नारनौल, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । नारनौल में शुक्रवार देर शाम को जिला जेल के सामने ऑडी कार चालक ने साईकिल चला रहे युवा को टक्कर मार दी। इस हादसे में 15 वर्षीय कुलदीप उर्फ लक्की की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार नारनौल के नजदीकी गांव डोहर कलां का रहने वाला अजीत सिंह कुछ दिनों से नारनौल के हाउसिंग बोर्ड में रहता है। वह तथा उसकी पत्नी दोनों मेहनत मजदूरी करते हैं। उसका करीब 15 वर्षीय पुत्र कुलदीप उर्फ लक्की देर शाम को हाउसिंग बोर्ड के बाहर महेंद्रगढ़ रोड पर साइकिल चला रहा था।
इस दौरान एक ऑडी चालक अपनी ऑडी कार को तेज गति से चलाता हुआ लाया।
उसने साईकिल चला रहे कुलदीप को सीधे टक्कर मार दी। इस हादसे में कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कुलदीप को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ऑडी कार चालक को पकड़ लिया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
