Uttar Pradesh

ट्रेन से गिरकर रींवा निवासी युवक की मौत

फतेहपुर रेलवे स्टेशन

फतेहपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार को सदर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरगंज ओवर ब्रिज के पास ट्रेन से गिरकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के पास मिली आईडी से शव की शिनाख्त मध्य प्रदेश प्रांत के जिला रींवा थाना पनवार के गांव उपरवार निवासी राहुल द्विवेदी(28) पुत्र नारेन्द्र प्रसाद की रूप में हुई है। आज वह दिल्ली की तरफ से ट्रेन से आ रहा था। जब ट्रेन फतेहपुर रेलवे स्टेशन पार कर रही थी। इसी बीच गेट में बैठा राहुल अचानक नींद के झोके में ट्रेन से नीचे गिर गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा ने बताया कि सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आवश्यक अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना भेजी गई है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top