
मुर्शिदाबाद, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के रानीनगर थाना अंतर्गत गोघनपाड़ा ब्लॉक अस्पताल में एक युवक सांप के काटने के बाद जिंदा सांप को हाथ में लेकर अस्पताल पहुंच गया। युवक का नाम दीपेन मंडल है।
जानकारी के मुताबिक, स्थानीय निवासी दीपेन मंडल खेत से लौट रहे थे, तभी रास्ते में अचानक एक काला विषैला सांप ने उनके हाथ पर हमला कर दिया। सामान्यत: लोग घबराकर सांप को छोड़ भाग जाते हैं, लेकिन दीपेन ने साहस दिखाते हुए सांप को पकड़ लिया और एक प्लास्टिक के जार में बंद कर सीधे अस्पताल की ओर निकल पड़े।
उनके गोधनपाड़ा ब्लॉक अस्पताल पहुंचते ही मेडिकल टीम भी चौंक गई। डॉक्टरों ने सांप को देखकर तुरंत उसकी विषैली प्रजाति की पहचान की और दीपेन को एंटी-वेनम इंजेक्शन देकर उपचार शुरू कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए डोमकल महकमा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रेफर किया गया।
अस्पताल परिसर में इस घटना की खबर फैलते ही लोग सांप को देखने के लिए इकट्ठा हो गए।
डॉक्टरों ने बताया कि समय रहते इलाज मिलने से दीपेन की जान बच गई। वहीं, ग्रामीणों के बीच यह साहसिक घटना चर्चा का विषय बन गई है।
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
