Uttar Pradesh

छठ पूजा पर अर्घ्य दे रहे युवक की नदी में डूबकर माैत

मृतक युवक की फाइल फोटो

जौनपुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जाैनपुर जनपद में केराकत थाना क्षेत्र में छठ पूजा के दौरान सूर्य को अर्घ्य देते समय मंगलवार सुबह अचानक पैर फिसलने से एक युवक गाेमती नदी में डूब गया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक के शव काे बरामद कर लिया और अग्रिम कार्यवाही की।

क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि छठ पूजा में आज सूर्य को अर्घ्य देने की परम्परा निभाने के लिए केराकत तहसील क्षेत्र अंतर्गत गाेमती नदी के तट पर भाेर के समय से हजाराें महिलाएं एवं लाेगाें की भीड़ पहुंची थी। पूजा के लिए सिहोली निवासी गोलू यादव(20) पुत्र दुलार यादव भी परिवार के साथ सरौनी पूरब पट्टी ताड़ी नदी घाट पर आया था। घाट पर सुबह लगभग 5 बजे सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नदी में उतरते समय अचानक पैर फिसलने से गाेलू गहरे पानी में गिरकर डूब गया। घटना देख आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके।

सीओ ने बताया कि इस जानकारी पर केराकत थाना प्रभारी दीपेंद्र सिंह थाना पुलिस टीम के साथ माैके पर पहुंचे और नदी में डूबे युवक की गोताखोराें से तलाश शुरू कराई। काफी मशक्कत के बाद नदी में डूबे युवक का शव घाट से लगभग तीन किमी. दूर से बरामद कर लिया गया। इस मामले में परिजनों द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जायेगी।

——————

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top