Uttar Pradesh

गंगा में डूबी नाव, पांच को बचाया गया, एक युवक लापता

प्रतिकात्मक फोटो

मीरजापुर, 27 जून (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के गंगापुर घाट पर गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। गंगा पार पार्टी मनाने जा रहे छह युवकों की नाव डूब गई। स्थानीय लोगों की तत्परता से पांच युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि एक युवक अब भी लापता है।

गंगापुर गांव के छह युवक गुरुवार रात करीब नौ बजे एक छोटी नाव से गंगा पार कर रहे थे। बताया जा रहा है कि नाव में छेद होने के कारण उसमें अचानक पानी भरने लगा। इसी बीच घबराहट में 18 वर्षीय अजय पुत्र बाबूलाल ने नदी में छलांग लगा दी और वह लापता हो गया।

नाव डूबते देख अन्य युवक भी पानी में गिर पड़े, लेकिन उन्होंने किसी तरह खुद को बचा लिया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। चुनार कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों व मल्लाहों की मदद से युवक की तलाश शुरू की गई।

कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य ने बताया कि अजय की तलाश देर रात तक जारी रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था। पुलिस प्रशासन ने परिजनों को ढांढस बंधाया और खोजबीन में कोई कसर न छोड़ने का भरोसा दिया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top