CRIME

लखनऊ में धारदार हथियार से युवक ने गर्भवती पत्नी काे मार डाला, मां घायल

लखनऊ, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में एक युवक ने बुधवार की रात को किसी बात से नाराज होकर अपनी गर्भवती पत्नी और मां पर धारदार हथियार (बांका) से हमला कर दिया। इलाज के दाैरान पत्नी की माैत हाे गई और उसकी सास गंभीर रूप से घायल है। पड़ोसियों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मूलरूप से बाराबंकी के फतेहपुर में रहने वाला अंकुर परिवार के साथ गुडंबा के दसौली गांव निवासी राम सिंह के मकान में रहता है। बुधवार रात को अंकुर का गर्भवती पत्नी नीलम से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों में विवाद शुरू हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर अंकुर ने बांके से नीलम पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। बहू की चीख सुनकर पहुंची मां फूलमती ने बीच-बचाव करने लगी तो अंकुर ने उन पर भी हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपित जब भागने लगा तो पड़ोसियों ने उसे पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घायल सास और बहू को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने नीलम को मृत घोषित कर दिया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार करके उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया बांका बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।—————-

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top