Madhya Pradesh

भोपाल के बड़े तालाब में युवक ने कूदकर किया सुसाइड, प्रेम प्रसंग के चलते दी जान

बड़े तालाब में युवक ने कूदकर किया सुसाइड

भोपाल, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड स्थित बड़े तालाब में एक युवक ने साेमवार सुबह छलांग लगा दी। डूबने से युवक की माैत हाे गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत डायल 100 को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह 10:00 बजे की बताई जा रही है। टीआई दीपक डेहरिया ने बताया कि एक युवक ने वीआईपी रोड स्थित शीतला माता मंदिर के पास रेलिंग को पार करते हुए तालाब में छलांग लगा दी। युवक की पहचान अमित साहू (22) निवासी कोकता बाइपास के रूप में की है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि सुसाइड से पहले शख्स ने सड़क किनारे काले रंग की एक्टिवा क्रमांक एमपी 04 यूपी 4937 को पार्क किया। इसके बाद रेलिंग के पास गया और 5 मिनट तक सोचता रहा। अचानक उसने पानी में छलांग लगा दी। इसके बाद बाहर नहीं आया। तालाब में छलांग लगाने के कुछ देर बाद युवक का भाई भी वहां पहुंचा, उसने भाई की एक्टिवा को पहचाना।

बताया जाता है कि अमित ने प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड किया। उसकी आखिर बात भी अपनी प्रेमिका से हुई थी। मृतक के भाई रवि साहू ने बताया कि अमित 6 साल से एक लड़की के साथ रिलेशन में था। अमित उससे शादी करना चाहता था। इसके लिए परिजन भी राजी थे लेकिन लड़की ने पिछले दिनों अचानक शादी से इनकार कर दिया। इस बात को लेकर अमित तनाव में रहने लगा था। सुसाइड से पहले इस लड़की से उसकी बहस हुई, इसके बाद उसने तालाब में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। अमित बीकॉम से ग्रेजुएट था और ओला में खुद की टैक्सी चलाता था। पुलिस की तरफ से युवक के सुसाइड को लेकर स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला है। मामले में सभी पहलुओं को सुलझाने के बाद ही स्पष्ट चीजें सामने आएंगी ।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top