सुलतानपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गरये चौराहे पर बीती शाम मामुली विवाद के बाद तीन दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में युवक को लखनऊ ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गरये चौराहे पर बीती शाम मामुली विवाद के बाद तीन दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गयी। क्षेत्र के गरये गाँव निवासी युवक रुचेंद्र प्रताप चौहान (25) पुत्र राजकुमार चौहान को गंभीर चोटें लगीं। परिजनों ने गंभीर अवस्था में लखनऊ केजीएमयू में भर्ती कराया। इलाज के दौरान युवक की बीती रात मौत हो गयी। ट्रामा सेंटर में युवक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हुआ। लंभुआ कोतवाल अखिलेश सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपितों की तलाश जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता
