Bihar

कर्ज से परेशान युवक ने किया विषपान, इलाज के दौरान मौत

नालंदा,बिहारशरीफ 14 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

नालंदा जिले के दीप नगर थाना क्षेत्र के छज्जु मुहल्ले में कर्ज से तंग आकर एक युवक ने बिषपान कर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान छज्जु मुहल्ले के निवासी अख्तर आलम के 30 वर्षीय पूत्र जमाल के रूप में की गई है। घटना रविवार दोपहर की बतायी जाती है।

घटना के संबंध में मृतक के परिजन ने बताया कि उक्त युवक सट्टेबाजी करते हुए पड़ोसी हुसैन से 40 हजार रुपए कर्ज लिया था और सट्टेबाजी में कुल राशि हार गया इसी डिप्रेशन में पड़ोसी के घर जाकर जहर खा लिया आनन-फानन में परिजनों और पड़ोस के लोग उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना दीपनगर थाना पुलिस को दी गई।

दीपनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर जाकर घटनाक्रम कि जानकारी लेते हुए एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना के संदर्भ में एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटनास्थल से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए माॅडल अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है। पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top