फरीदाबाद, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद के थाना मुजेसर क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-24 स्थित वीनस पार्क में रविवार सुबह एक अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर बीके अस्पताल (सिविल अस्पताल) भेज दिया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हत्या की आशंका को भी नजरअंदाज नहीं कर रही है।
थाना मुजेसर के पुलिसकर्मी ईश्वर सिंह ने बताया कि युवक की उम्र लगभग 25 से 27 वर्ष के बीच है। शव एक ऊंची टहनी से फंदे पर लटका मिला। शव की जेब से कोई पहचान पत्र, मोबाइल या दस्तावेज नहीं मिला है। यहां तक कि मृतक के जूते भी उसके पैरों से कुछ दूरी पर पड़े मिले, जिससे मामला संदिग्ध लग रहा है।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं। पुलिस आसपास के लोगों से युवक की पहचान करवाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह युवक पहले कभी इस इलाके में नहीं दिखा। पुलिस अब पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही शहर के अन्य थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों से भी शव की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
