
वाराणसी, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद के चोलापुर क्षेत्र के नियारडीह स्थित मां वनसत्ती घाट पर गोमती नदी में नहाते समय 19 वर्षीय युवक फिसल कर गहरे पानी में डूब गया। घटना की जानकारी पाते ही युवक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई। लगभग चार घंटे के अथक प्रयास के बाद युवक का शव गहरे पानी से टीम ने खोज निकाला।
जानकारी के अनुसार शिवपुर बीरापट्टी निवासी शिवम चोलापुर के चौबेपुर खुर्द गांव में स्थित अपने ननिहाल में आया हुआ था। दोपहर में शिवम अपने दोस्तों के साथ चोलापुर के नियारडीह स्थित मां वनसत्ती घाट पर गोमती नदी में नहाने के लिए पहुंचा। घाट पर नहाते समय अचानक पैर फिसलते ही शिवम बढ़ियाई नदी में डूब गया। दोस्तों की सूचना पर शिवम के परिजन और ननिहाल के लोग घाट पर पहुंच गए। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ के गोताखोरों से उसकी तलाश कराई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा।
अजगरा पुलिस चौकी प्रभारी गणेशदत्त तिवारी ने बताया कि एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम ने शिवम के शव को बरामद कर लिया है। आगे की विधिक कार्रवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
