Uttar Pradesh

अमृत सरोवर में युवक की डूबकर मौत

हमीरपुर, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिवांर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की अमृत सराेवर में नहाने के दाैरान पानी में डूबकर माैत हाे गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।

थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार के मुताबिक छानी खुर्द गांव का रवि वर्मा (20) गांव के पंचायत भवन के सामने बने अमृत सरोवर में नहाने गया था। नहाते समय उसका पैर सीढ़ी पर फिसल गया और गहराई में जा गिरा। वह तैरना नहीं जानता था, जिस कारण बाहर नहीं निकल सका। सरोवर किनारे बने मंदिर में गांव का दुलारे खंगार पूजा कर रहा था। जब उसने देखा कि युवक काफी देर तक नहीं निकला तो उसने लोगों को बुलाया। ग्रामीणाें ने सराेवर से निकालने के बाद उसे छानी सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि युवक बहुत ही मेधावी था जो लोदीपुर-निवादा के अभिनव प्रज्ञा महाविद्यालय का बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। युवक तीन भाईयों में मझला था। युवक के पिता ने आर्थिक तंगी और मानसिक बीमारी के चलते दो साल पहले आत्महत्या कर ली थी। —————–

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top