West Bengal

उलूबेड़िया में दर्दनाक सड़क हादसा, लोरी की चपेट में आकर युवक की मौत

सड़क हादसे में युवक की मौत

हावड़ा, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के उलूबेड़िया थाना क्षेत्र के श्यामपुर रोड पर बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान श्यामपुर निवासी शेख मनीरुल इस्लाम (28) के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनीरुल रोजाना की तरह सुबह अपनी दुकान पर जाने के लिए बाइक से घर से निकले थे। बागांडा मनसातला इलाके में सड़क किनारे जमा मिट्टी पर अचानक उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर सड़क पर गिर पड़े। तभी 58 गेट की ओर से आ रही एक ईट से लदी लॉरी ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही श्यामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर उलूबेड़िया शरतचंद्र चट्टोपाध्याय गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, हालांकि बाद में श्यामपुर और उलूबेड़िया थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।

पुलिस ने हादसे में शामिल लॉरी को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top