Haryana

सोनीपत: छत से सेल्फी लेते हुए गिरे युवक की मौत

सोनीपत, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । राई

औद्योगिक क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 19 वर्षीय प्रशिक्षु युवक की जान चली गई।

भिवानी के चांग गांव निवासी साकेत एक कंपनी में पॉलिटेक्निक कोर्स के तहत एक माह की

इंटर्नशिप पूरी कर रहा था। बुधवार को वह इंटर्नशिप की समाप्ति से दो दिन पहले कंपनी

की छत पर सेल्फी लेने गया, जहां संतुलन बिगड़ने से चौथी मंजिल से गिरकर उसकी मौत हो

गई।

साकेत

के साथ प्रशिक्षण ले रहे बिहार निवासी आदित्य ने बताया कि वे दोनों कंपनी की छत पर

चढ़े थे। ऊंचाई देखकर वह घबरा गया और आठ मिनट पहले ही नीचे उतर गया। नीचे पहुंचकर जब

साकेत ने फोन पर पूछा कि वह कहां गया है, उसके कुछ समय बाद ही साकेत नीचे गिर गया।

साकेत

अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था और घर का सहारा भी। हादसे की सूचना मिलते ही राई

थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुरुवार को शव को नागरिक अस्पताल मंे पोस्टमॉर्टम

के बाद परिवार को सौंप दिया। जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान

दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। यह हादसा आधुनिक युवाओं में बढ़ती सेल्फी

लत और असावधानी की एक दुखद परिणति बनकर सामने आया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top