कुलगाम, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । कुलगाम जिले के काजीगुंड इलाके में गुरुवार देर रात एक युवक की उसके घर में घुसे एक लुटेरे से हुई झड़प में मौत हो गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक लुटेरा जो सुरक्षाबलों का सदस्य बनकर तलाशी लेने के बहाने किशगुंड, संगरान निवासी मोहम्मद यासीन बंदे के घर में घुस आया। कुछ गड़बड़ होने का आभास होने पर मकान मालिक के बेटे ज़ाहिद अहमद बंदे ने घुसपैठिए का सामना किया और उसे पकड़ने की कोशिश की जिसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई हो गई। झड़प के दौरान लुटेरे द्वारा धारदार हथियार से हमला किए जाने से ज़ाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत काजीगुंड के आपातकालीन अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।
परिवार के अन्य सदस्यों ने लुटेरे को पकड़कर काजीगुंड पुलिस के हवाले कर दिया। उसके पास से एक खिलौना पिस्तौल और एक धारदार चाकू बरामद किया गया है। झड़प के दौरान घायल हुए लुटेरे को इलाज के लिए जीएमसी अनंतनाग ले जाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना की गहन जाँच शुरू कर दी गई है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
