नगांव (असम), 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगांव जिले के रूपहीहाट में मौराबाड़ी से गुवाहाटी की ओर जा रही कलांगपार पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान बेलगुरी कछारी गांव निवासी आशादुल हक के रूप में हुई है।
परिवार के अनुसार करीब 7/8 साल से मानसिक रूप से विकारग्रस्त था आसादुल हक नामक युवक। शनिवार सुबह वह अपने घर के पास स्थित मस्जिद में फजर की नमाज पढ़ने के लिए निकला था।
आज सुबह बेलगुड़ी के रेलवे लाइन पर पड़े शव की लोगों ने पहचान की। सूचना पाकर घटना स्थल पर रूपहीहाट पुलिस पहुंचकर होकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नगांव भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
