Uttar Pradesh

विषैले जंतु के डंसने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

मीरजापुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव में शुक्रवार की देर रात घर के अंदर चारपाई पर सो रहे 37 वर्षीय युवक की विषैले जंतु के डंसने से मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

गांव निवासी रामसूचित चौहान का पुत्र चंद्रभान (37) शुक्रवार रात घर के कमरे में सो रहा था। इसी दौरान किसी जहरीले जंतु ने उसके कान में डंस लिया। चंद्रभान की चीख-पुकार सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे परिजन जागे और आनन-फानन में झाड़-फूंक के लिए उसे रैपुरिया गांव लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top