Uttar Pradesh

सड़क पार कर रहे युवक काे अज्ञात वाहन ने मारा टक्कर, माैत

हमीरपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाने के इंगोहटा बस स्टैंड में विक्षिप्त अवस्था में जीवन गुजार रहे एक अज्ञात युवक को सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद चालक फरार है जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है।

इंगोहटा बस स्टैंड के आसपास के दुकानदार धनीराम साहू, सिराज खान, कल्लू गुप्ता, मैयादीन आदि ने बताया कि करीब सात साल पहले एक अज्ञात विक्षिप्त युवक कहीं से भटककर यहां आ गया था। तब से दुकानदार उसके भोजन आदि की व्यवस्था कर देते थे। दुकानदारों ने बताया कि मृतक चार दिन पहले एक कुएं में गिर गया था। जिसे ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला था। इस घटना से वह ठीक से खड़े होकर चल भी नहीं पा रहा था। वह बैठकर ही सड़क पार करने की कोशिश कर रहा था। तभी कोई अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर चला गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाई। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से व्यापारियों ने दुख व्यक्त किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन चालक की तलाश जारी है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात चालक की तलाश कराई जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top