Bihar

पेड़ में फाँसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

नवादा,4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत छबैल पंचायत के खैरा गांव अवस्थित चबूतरा के पास शनिवार को पीपल के पेड़ में फाँसी लगाकर एक युवक ने आत्महत्या कर किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घरेलू कलह से तंग आकर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी स्वर्गीय बैजू मांझी के पुत्र विनोद मांझी ने पीपल पेड़ से गमछा में गला फंसाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के बाद गांव में कोलाहल मच गया।

स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कौआकोल थाना को दी गई। थानाध्यक्ष उमाशंकर कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया है। पकरीबरावां एसडीपीओ राकेश कुमार भाष्कर में भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

थानाध्यक्ष के अनुसार मृतक की पत्नी पूजा देवी ने अपने पति द्वारा आत्महत्या कर लेने की बात कही है। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गई है। बताया जाता है कि मृतक का घर लालपुर है,परन्तु वह विगत दो वर्षों से अधिक समय से अपने ससुराल खैरा में रह रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top