
पलवल, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले में पलवल-सोहना मार्ग पर बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जैंदापुर गांव के पास खड़े ट्रक से तेज रफ्तार कार टकरा गई। हादसे में सोहना के घंघोला गांव निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पवन कुमार के रूप में हुई है, जबकि उसका दोस्त धतीर गांव निवासी मुकेश गंभीर रूप से घायल है। बताया गया कि दोनों गुरुग्राम में जन्मदिन पार्टी में शामिल होकर घर लौट रहे थे। रात करीब एक बजे उनकी कार जैंदापुर के निकट सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
दुर्घटना के बाद राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को जिला नागरिक अस्पताल पलवल पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया। मुकेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया, जहां उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। गदपुरी थाना की धतीर चौकी पुलिस ने मौके से ही ट्रक चालक को पकड़ लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मृतक पवन के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
