Uttar Pradesh

साइकिल चोरी के संदेह में पकड़ाया युवक

साइकिल चोरी के संदेह में पकड़ा युवक

हाथरस, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कोतवाली क्षेत्र के विनोबा नगर में एक मानसिक रूप से बीमार युवक को स्थानीय लोगों ने साइकिल चोर समझकर पकड़ लिया। लोगों ने उसके साथ मारपीट की और उसे एक खम्भे से बांध दिया।

क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार साइकिल चोरी की घटनाएं हो रही थीं। स्थानीय लोगों के अनुसार, परसों भी एक युवक साइकिल चोरी करके ले गया था। जब वही युवक दोबारा विनोबा नगर में घूमता दिखा, तो लोगों ने उसे पकड़ लिया। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और युवक को कोतवाली ले गई। पूछताछ के दौरान युवक सही जवाब नहीं दे पाया।

सीओ अमित पाठक ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लगती। उन्होंने कहा कि युवक की पूरी जांच की जा रही है और चिकित्सकों को भी दिखाया जाएगा। पुलिस ने इससे पहले इलाके में चोरी के आरोप में तीन अन्य युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फोरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही पकड़े गए युवक के बारे में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top