Bihar

नदी में स्नान कर रहे युवक की डूबने से मौत

मृतक के परिजन

भागलपुर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । बिहार में भागलपुर जिले के शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेरायडीह गांव में शुक्रवार को नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान 18 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि अमित नहाने के लिए गांव के पास बहने वाली गंगा नदी में गया था। नहाने के दौरान जैसे ही उसने डुबकी लगाई वह तेज बहाव में बह गया। देखते ही देखते पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसकी खोजबीन शुरू की। लगभग 30 मिनट की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।

घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top