Haryana

सोनीपत: नांगल कलां में युवक पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला

सोनीपत, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

के नांगल कलां गांव में एक युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक सुरेन्द्र

को गंभीर अवस्था में उपचार हेतु खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस ने आरोपी के

खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। शिकायत

में सुरेन्द्र ने बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है और वह अविवाहित है। वह

अपने साथी सुखबीर के साथ गणपत पंडित के घर में बैठा था। उसी समय सतनारायण पंडित का

छोटा बेटा घर में आया और पहले सुखबीर से, फिर उससे विवाद करने लगा। उसने हाथ में कुल्हाड़ी

उठा ली और गाली-गलौज करने लगा।

सुरेन्द्र

ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने कुल्हाड़ी से वार कर दिया। वार पहले सुरेन्द्र

के दाहिने हाथ पर और फिर उसकी छाती पर लगा। हमले के बाद आरोपी युवक धमकी देकर मौके

से फरार हो गया। घटना के बाद घायल सुरेन्द्र को परिजन गाड़ी से सामान्य अस्पताल सोनीपत

ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज

खानपुर रेफर कर। पुलिस

ने सुरेन्द्र के बयान पर सतनारायण पंडित के छोटे बेटे के विरुद्ध सोमवार को थाना कुंडली

में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है, शीघ्र ही उसे गिरफ्तार

किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top