
कटिहार, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । रोशना थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस को सोशल मीडिया (व्हाट्सएप) पर वायरल एक फोटो के माध्यम से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल कर रहे हैं।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोटो में दिख रहे एक व्यक्ति फरदील की पहचान की और उसे रोशना बाजार से गिरफ्तार कर लिया। फरदील की उम्र 20 वर्ष है और वह अमदाबाद थाना क्षेत्र के नया टोला का रहने वाला है।
गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी कट्टा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
