
नई दिल्ली, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पश्चिमी जिले के ख्याला थाना क्षेत्र के जे.जे. कॉलोनी इलाके में मंगलवार सुबह एक आरोपित ने घर में घुसकर तीन लोगों को चाकू से गोद दिया। घटना में एक महिला की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों का इलाज चल रहा है।
पुलिस के मुताबिक घटना सुबह करीब 08:05 बजे की है। जांच में मृतका की पहचान नुसरत (39) के रूप में हुई है। वहीं हमले में घायल हुईं अकबरी (42) और सानिया (20) का इलाज चल रहा है। इस मामले में उस्मान (19) ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि नुसरत का शव घर की दूसरी मंजिल पर पड़ा है। इधर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित इस्तेखार अहमद उर्फ बब्बू (49) को परिवार वालों ने मौके पर ही दबोच लिया। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
