CRIME

पालनार में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला

एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला

दंतेवाड़ा, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पालनार में आज शनिवार काे एक अधेड़ महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। मृतका की पहचान ग्रामीण महिला हूंगी माड़वी, पिता स्व. हांदा माड़वी निवासी पालनार मुस्लतोंटा के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला बलात्कार के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह घटना शुक्रवार बीती रात की है। महिला का शव गांव के बाहरी क्षेत्र में मिला, जिससे आपराधिक कृत्य की आशंका व्यक्त की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कुआकोंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, तथा आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।

कुआकोंडा पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि महिला के साथ क्या हुआ। हालांकि जिस तरह से शव मिला है, उससे परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने महिला की हत्या की निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top