राेहतास, 5 जुलाई (हि स )। रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के धवनियां गांव में आज दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से खेत में रोपनी कर रहीं दो महिला मजदूर की मौके पर मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घायल मजदूर काे दिनारा पीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस के अनुसार मृतकों में सविता देवी पति चंदन भूईयां(25), राजनेति देवी पति लहटू भूईयां (28) तथा घायल प्रेमा देवी पति हरिहर भूईयां बताया जाता है। सभी झारखंड के पलामू जिला, थाना नवा बाजार अंतर्गत इटको गांव के रहने वाली है जो रोपनी करने के लिए धवनीयां आए हुए थे।
जानकारी के अनुसार घटना के समय धवनीयां निवासी काशीनाथ सिंह के पुत्र चंद्रशेखर सिंह के खेत में सभी मजदूर रोपनी कार्य कर रही थी।
थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि चंदन भूईयां के बयान पर यूडी प्राथमिकी कर शव पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
