
–पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की हादसे की जांच
हमीरपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को पिता के साथ ब्यूटी पार्लर का काम सीखने जा रही युवती की बाइक से गिरने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई उपरांत पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद के कुरारा थाना क्षेत्र के ग्राम कुतुबपुर का डेरा निवासी रामकुमार पुत्र मनुराम यादव अपनी 18 वर्षीय पुत्री रोशनी को प्रति दिन की भांति रविवार को ब्यूटी पार्लर में काम सीखने के लिए कस्वा कुरारा छोड़ने जा रहे थे कि तभी डामर के पास बाइक पर बैठी युवती नीचे गिर गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे आनन फानन में पिता व अन्य राहगीरों की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डियूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक युवती के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई उपरांत पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया है। इस घटना से मृतक युवती के परिजनों में शोक की लहर है। थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि हादसे में युवती की मौत हुई है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की जांच कराई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
