Haryana

कंसाला गांव में मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत

रोहतक, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । गांव कंसाला में मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस के अनुसार गांव कंसाला निवासी 50 वर्षीय सुनील कमरे में सोई हुई थी कि अचानक से कमरे की छत गिर गई, जिसके चलते महिला मलबे के नीचे दब गई। धमाके की आवाज सुनकर पास के ही कमरे में सो रहा उसका बेटा उठा और शोर मचा दिया, जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और मलबे से सुनीता को बाहर निकाला। गंभीर हालत में महिला को उपचार के लिए पीजीआई लाया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर सांपला पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मकान की छत जर्जर हो रही थी और बरसात के बाद से कमजोर हो चुकी थी। इसी कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top