Bihar

नदी में डूबने से एक महिला की मौत

मृतका के परिजन

भागलपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के बुद्धुचक नया नगर रानी दियारा थाना क्षेत्र में मंगलवार को नदी में डूबने से 25 वर्षीय पूनम कुमारी की मौत हो गई। मृतका पूनम कुमारी भोकू मंडल की पुत्री थी।

बताया जा रहा है कि पूनम आज सबेरे घर से निकली थी लेकिन काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी। जब परिजन ने उसकी खोजबीन शुरू की तो देखा कि वह नदी में डूबी हुई थी। परिजन ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय चौकीदार को दी। चौकीदार के माध्यम से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतका तीन बहन और एक भाई में सबसे बड़ी थी। इस हादसे के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top