
औरैया, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे एक 48 वर्षीय महिला मीना देवी पत्नी बृजेन्द्र सिंह निवासी भगौतीपुर भाऊपुर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
यह घटना उस समय हुई जब मीना देवी पैदल सड़क पार कर रही थीं। अचानक तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गईं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें इलाज के लिए औरैया के 50 शैया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चिचोली अस्पताल रेफर कराया। लेकिन वहां पहुंचते ही महिला ने दम तोड़ दिया। अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जैसे ही मौत की खबर परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही वाहन की पहचान कर ली जाएगी और आरोपित चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
