Delhi

महिला को चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले आराेपित गिरफ्तार

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बुद्ध विहार इलाके में महिला को चाकू दिखाकर लूटपाट करने के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक इनकी पहचान भावेश कुमार कालरा (25) और दीपक उर्फ जूड़ी (24) के रूप में हुई है। इनके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू और लूटा गया मोबाइल बरामद किया गया है। 21 अगस्त को दोनों ने महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके घर के सामने से ही मोबाइल फोन, पर्स और पहने हुए जेवरात लूट लिए थे। भावेश और दीपक दोनों ही विजय विहार इलाके में अलग-अलग हत्या के आरोपित हैं। कुछ माह पूर्व ही दोनों जेल से छूटकर बाहर आए थे। नशे की लत पूरी करने के लिए दोबारा लूटपाट करने लगे।

पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) हर्ष इंदौरा ने बताया कि 21 अगस्त को बुद्ध विहार इलाके में रेखा (34) नामक महिला अपने घर के सामने से पानी भर रही थीं। इस बीच तीन बदमाशों ने उनको घेर लिया। बाद में चाकू दिखाकर उनसे मोबाइल, पर्स और पहने हुए सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाच शुरू की। स्थानीय पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को भी जांच में शामिल किया गया। इस बीच टीम को खबर मिली कि दीपक मंगोलपुरी और भावेश सेक्टर-4 रोहिणी में आने वाला है। अलग-अलग जगह छापेमारी कर टीम ने दोनों आरोपिताें को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान इन्होंने रेखा के साथ लूटपाट में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि भावेश के खिलाफ पहले से छह मामले दर्ज हैं। हत्या के मामले में 16 अप्रैल 2025 को ही वह सात साल बाद जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था।

———-

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top