


सुलतानपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मूंगर टिकई का पुरवा में मंगलवार को पूर्व सैनिक व उनके चचेरे भाई की दो अर्थियां उठी तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई । पूर्व सैनिक का जहां सड़क दुर्घटना में निधन हुआ था, वहीं उनके चचेरे भाई बीमार चल रहे थे, आज उनकी मौत हो गई।
गोसाईगंज के मूंगर टिकई का पुरवा निवासी सेवानिवृत्त सैनिक अच्छेलाल तिवारी (82) बाइक से सोमवार शाम करीब साढ़े तीन बजे जिला मुख्यालय से घर लौट रहे थे। डीहढ़ग्गूपुर आईटीआई कालेज के पास सड़क पर अचानक नीलगाय आ गयी । नीलगाय से टकराकर वह सड़क पर गिर पड़े, उनका हेलमेट सिर से निकल गया। जिससे उनके सिर में गम्भीर चोटें आईं। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर पहुंचाया। जहां उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह नातिन से मिलने जिला मुख्यालय गए थे। जो परिवार के साथ शहर में रहकर पढ़ाई करती है।
पूर्व सैनिक की महाराष्ट्र में तैनाती थी। वे 1969 में वे रिटायर्ड हुए थे। उनकी पत्नी लता तिवारी की 2014 में मौत हो गई थी। तीन बेटे आनन्द प्रसाद तिवारी, जय प्रकाश तिवारी, अमरेश तिवारी और एक बेटी है। मौत से परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है।
पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और साथी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। वही तिरंगा में शव को लपेट कर अर्थी को उठाया गया।
वहीं आज सुबह मृतक पूर्व सैनिक के चचेरे भाई राम सजन तिवारी (71) की मौत हो गई। वे तीन वर्षों से बेड पर थे। उनके एक पुत्र संतोष तिवारी और एक बेटी हैं।
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
