
दुर्गापुर, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहुप्रतीक्षित दुर्गापुर रैली से पहले पूरे शहर में उत्साह और उल्लास का माहौल है। शुक्रवार को होने वाली इस जनसभा से पहले हज़ारों की संख्या में लोग दुर्गापुर में एकत्र हो गए हैं, जिससे पूरा इलाका उत्सव-स्थल में तब्दील हो गया है। प्रधानमंत्री इस दौरे पर पश्चिम बंगाल को पांच हजार करोड़ से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे।
स्थानीय लोगों की सेवा भावना ने जीता दिल
रैली को लेकर न सिर्फ भीड़ उमड़ी, बल्कि सेवा की भावना भी देखने को मिली। दुर्गापुर के निवासी देव प्रसाद हाज़रा ने प्रधानमंत्री के समर्थकों को मुफ़्त ई-रिक्शा सेवा देकर एक मिसाल पेश की। उन्होंने कहा, अगर हम प्रधानमंत्री मोदी को पास से न देख पाएं, तो कम से कम दूसरे लोग उन्हें देख पाएं, यही मेरी सेवा का मकसद है।
यह रैली प्रधानमंत्री के बिहार और बंगाल दौरे का हिस्सा है। जहां बिहार को 7,200 करोड़ की परियोजनाएं मिली हैं, वहीं पश्चिम बंगाल को ऊर्जा, परिवहन और आधारभूत ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं का लाभ मिलेगा। दुर्गापुर के एक स्थानीय निवासी ने कहा कि प्रधानमंत्री हमारे शहर आ रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व का क्षण है। ये परियोजनाएं यहां के लोगों के लिए नए अवसर लेकर आएंगी।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
